10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्विज में टाउन स्कूल के हिमांशु को प्रथम स्थान

स्थानीय नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय बिहार शरीफ में बुधवार को जिला स्तरीय जल जीवन हरियाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. स्थानीय नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय बिहार शरीफ में बुधवार को जिला स्तरीय जल जीवन हरियाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 20 प्रखंडों के स्कूलों से चयनित छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मो शाहनवाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बच्चों से जल जीवन हरियाली संबंधी प्रश्न पूछे गए. जिसका बच्चों ने बुद्धिमता पूर्वक जवाब दिया. निर्णायक मंडल के सदस्यों के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं में से तीन प्रखंडों के अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिए किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के बिहार टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र हिमांशु कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रकार बिन्द प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय लोदीपुर की छात्रा आभा शर्मा को द्वितीय पुरस्कार जबकि इस्लामपुर प्रखंड के उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलनाचक की छात्रा आयशा सदफ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. सभी छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel