बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र के सरथा पंचायत के पासवान नगर गांव से एक युवक अपने पांच छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़कर काम करने के बहाने घर से लापता हो गए हैं. लापता युवक वैशाली जिले के दियारा थाना क्षेत्र के रोस्तमपुर गांव के धर्मेंद्र पासवान है. उसके सास सावित्री देवी ने गुरुवार को बताया कि बेटा नहीं रहने के कारण दामाद अपने बच्चे और पत्नी के साथ अपने ससुराल पासवान नगर गांव में ही रहता था. यहीं से पटना रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट से कुली का काम करने जाते आता था. 10 वर्ष पहले बेटी का शादी किए थे. शादी के बाद चार बेटी और एक बेटा हुआ. सभी को छोड़कर 3 माह पहले घर चले गए हैं जो वापस अभी तक नहीं लौटे हैं. उन्होंने बताया कि उनके बच्चों का घर में तबीयत खराब हो गया था. पैसा कमाने के बहाने करके घर से बाहर निकले हैं जो अभी तक घर वापस नहीं लौटे हैं. लापता युवक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि परिवार वाले के द्वारा सभी जगह खोजबीन किया गया है उसके बावजूद भी कहीं पता नहीं चल पा रहा है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पूरा परिवार काफी चिंतित है. लापता युवक अकेले पटना जंक्शन पर कुली का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. उनके अचानक लापता हो जाने के बाद घर में आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. मुन्नी देवी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा मदद करने के बजाय टहलाया जा रहा है. पटना रेलवे थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपने पति की तलाश के लिए पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं इसकी सूचना स्थानीय वेना थाना पुलिस को भी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

