शेखपुरा. डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत नवंबर माह में 99.77 प्रतिशत अनाज का वितरण कर लिया गया है. राज्य में जिले का रैंकिंग में 27 है. जिला में आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.53 है, शेष बचे हुए राशन कार्ड धारियों का भी आधार सिडिंग कराने का भी निदेश दिया गया. आरटीपीएस काउंटर पर नया राशन कार्ड निर्गमन एवं संशोधन तथा प्रत्यार्पण संबंधी प्राप्त आवेदनों के आलोक में लंबित आवेदनों का शीघ्र शत्-प्रतिशत निष्पादित कराने का निदेश दिया गया. इस मौके पर डीएम ने सभी पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को विभागीय मापदंड के अनुसार जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक छापामारी की करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का स्टॉक, अनाज की दर इत्यादि की जानकारी भी सूचना पट पर अंकित करवाने का निर्देश दिया. राशन कार्डधारियों को उचित राशन मुहैया कराने को सुनिश्चित करने को कहा. सभी जन-वितरण प्रणाली दुकानदारों को ससमय दुकान खोलने का निर्देश दिया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर अभियान चलाकर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अंतर्गत तिथिवार,प्रखंडवार आयोजित शिविर में राशन कार्ड संबंधी योग्य लाभार्थियों को राशन कार्ड का लाभ मिलें इसके लिए अभियान भी चलाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीगण एवं गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

