18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार बने हरिनारायण सिंह

जिले की सातों सीटों में सबसे पहले हरनौत विधानसभा का नतीजा आया और यहां इतिहास बन गया.

बिहारशरीफ. जिले की सातों सीटों में सबसे पहले हरनौत विधानसभा का नतीजा आया और यहां इतिहास बन गया. 78 वर्षीय जदयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अरुण कुमार को 48,335 मतों से पराजित कर लगातार नौवीं बार जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह जीत उन्हें जिले का सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाला और सबसे उम्रदराज़ विजेता बनाती है. हरनौत सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन दो को छोड़कर सभी की जमानत जब्त हो गई. दिलचस्प बात यह रही कि कई प्रत्याशियों से ज्यादा वोट नोटा को 5,380 मत मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र होने के कारण हरनौत सीट पर पूरे बिहार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी नजरें टिकी थीं. जैसे ही नतीजों की घोषणा हुई, एनडीए समर्थक उत्साह से झूम उठे. वहीं, विजयी उम्मीदवार हरिनारायण सिंह ने अपने फेसबुक पर जीत की तस्वीर पोस्ट कर समर्थकों का आभार जताया. विपक्षी नहीं भेद सके नीतीश कुमार का किला नालंदा में सबसे उम्रदराज उम्मीदवार और जदयू के वरिष्ठ नेता हरिनारायण सिंह को लेकर टिकट बंटवारे के समय पार्टी कार्यकर्ताओं में मतभेद जरूर उभरे थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंतिम निर्णय के बाद जदयू कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हो गए. इसके उलट, विपक्षी महागठबंधन शुरू से लेकर अंत तक आपसी मतभेद और एकजुटता के अभाव से जूझता रहा. यही कारण रहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद विपक्ष नीतीश कुमार के मजबूत राजनीतिक किले में सेंध लगाने में नाकाम रहा.। हरनौत विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 विजेता हरि नारायण सिंह (जदयू) — 1,06,954 वोट ( 48,335) पराजित उम्मीदवार अरुण कुमार (कांग्रेस) — 58,619 (–48,335) कमलेश पासवान (जन सुराज पार्टी) — 7,927 (–99,027) पिंटू पासवान (निर्दलीय) — 2,785 (–1,04,169) धर्मेंद्र कुमार (आप) — 2,387 (–1,04,567) इंद्रसेन प्रियदर्शी (राष्ट्रीय सनातन पार्टी) — 1,840 (–1,05,114) कन्हैया लाल यादव (भारतीय पार्टी – लोकतांत्रिक) — 1,782 (–1,05,172) धनंजय कुमार (विकास वंचित इंसान पार्टी) — 1,304 (–1,05,650) विनय भूषण कुमार (निर्दलीय) — 1,167 (–1,05,787) अनिरुद्ध कुमार (निर्दलीय) — 1,128 (–1,05,826) प्रेम रंजन कुमार (जनतांत्रिक लोकहित पार्टी) — 889 (–1,06,065) नोटा- 5,380 वोट (–1,01,574)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel