15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम कार्ड का डेटा हैक कर लाखों की ठगी

जिले के इस्लामपुर बाजार क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

बिहारशरीफ. जिले के इस्लामपुर बाजार क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एटीएम में क्लोनिंग डिवाइस लगाकर ग्राहकों के खातों से लाखों रुपये उड़ा लिए. साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, अपराधी सुनसान और असुरक्षित एटीएम मशीनों में विशेष डिवाइस लगाते हैं. जैसे ही ग्राहक अपने कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उसका पूरा डेटा डिवाइस में सेव हो जाता है. बाद में अपराधी उस डेटा को खाली एटीएम कार्ड पर कॉपी कर फर्जी कार्ड तैयार करते हैं और पैसे निकाल लेते हैं. ठगी का शिकार इस्लामपुर की अंजू देवी भी हुईं. उन्होंने एटीएम से 2,000 रुपये निकाले, लेकिन खाते से एक झटके में 10,500 रुपये कट गए. यह मामला सामने आने के बाद इलाके के कई ग्राहकों ने अपने खाते से संदिग्ध कटौती की शिकायत की है. एसबीआई शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने घटनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने बताया ग्राहकों के खाते से पैसे निकालने के तुरंत बाद अतिरिक्त राशि कट रही है. मामले की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार और थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय को दी गई है. बैंक परिसर में ग्राहकों को चेतावनी नोटिस जारी कर दिया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि बैंक और पुलिस, दोनों ही इस मामले में स्पष्ट जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं. नतीजा यह हुआ कि पीड़ित ग्राहक ठगी का शिकार होकर भी भटकने को मजबूर हैं. घटना के बाद इलाके के लोग गहरी चिंता में हैं. ग्राहकों को फिलहाल इन एटीएम का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जा रही है. सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों का भरोसा बैंकों और एटीएम सेवाओं से उठता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel