राजगीर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महिला वर्ग की फेंसिंग स्पर्धाओं में एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, युवा फेंसरों ने शीर्ष स्थानों के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया. महिला एपी व्यक्तिगत प्रतियोगिता में एनसीओइ औरंगाबाद की गुंजन ने फाइनल में हरियाणा की पलक को 15-5 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. गुंजन ने समझदारी से खेलते हुए बार-बार आक्रामक रणनीति अपनायी, जिससे पलक को डिफेंस करना मुश्किल हो गया. हरियाणा की दीपांशी और कर्नाटक की अदीबा हूर ने कांस्य पदक जीते. गुंजन, जो वर्तमान में औरंगाबाद के एनसीओइ में प्रशिक्षण ले रही हैं, ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय मेरे कोच, मेरे प्रशिक्षण शिविरों और परिवार को जाता है. मैं पिछले दो वर्षों से यहां प्रशिक्षण ले रही हूं, जिससे मेरी सहनशक्ति, मानसिक मजबूती और दबाव को संभालने की क्षमता में काफी सुधार हुआ है. गुंजन के कोच शंकर ने कहा कि हमें गर्व है कि गुंजन ने स्वर्ण पदक जीता. वह खेल के प्रति हमेशा जिज्ञासु रहती है और लगातार सीखने की प्रक्रिया में रहती है. एनसीओइ में हम सुनिश्चित करते हैं कि हर खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचे. पुरुषों की सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा में चंडीगढ़ के पनव शर्मा ने हरियाणा के कुलराज को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उनके तेज रिफ्लेक्स, शानदार फुटवर्क और आक्रामक खेल ने दर्शकों को प्रभावित किया. हरियाणा के लिवजोत और उज्ज्वल ने कांस्य पदक हासिल कर राज्य की मजबूत फेंसिंग उपस्थिति को फिर से साबित किया. आर्लिन एवी के पिता अरुल पूरे मुकाबले के दौरान उनका उत्साह बढ़ाते नजर आये. उन्होंने कहा कि इससे अधिक और क्या चाहिए? मुझे अपने बेटे पर बेहद गर्व है. यह उसका खेलो इंडिया यात्रा का दूसरा स्वर्ण है. इससे पहले चेन्नई में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के व्यक्तिगत फेंसिंग इवेंट में भी उसने स्वर्ण पदक जीता था. लगातार दूसरी जीत से हम बेहद खुश हैं. आर्लिन, जो वर्तमान में पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण ले रहे हैं, ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और अपने पिता के अटूट समर्थन और अपने कोचों का धन्यवाद करता हूं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स ने युवा फेंसरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है. गुंजन और आर्लिन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उभरने से भारतीय फेंसिंग का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है. महिला एपे व्यक्तिगत स्पर्धा सेमीफाइनल गुंजन (चंडीगढ़) ने दीपांशी (हरियाणा) को 15-12 से हराया पलक (हरियाणा) ने अदीबा हुरैन (तेलंगाना) को 15-13 से हराया फाइनल गुंजन (चंडीगढ़) ने पलक (हरियाणा) को 15-5 से हराया पदक विजेता (महिला एपे व्यक्तिगत स्पर्धा) स्वर्ण पदक गुंजन (चंडीगढ़) रजत पदक पलक (हरियाणा) कांस्य पदक दीपांशी (हरियाणा) और अदीबा हुरैन (तेलंगाना) पुरुष सैबर व्यक्तिगत स्पर्धा सेमीफाइनल अर्लिन ए वी (तमिलनाडु) ने उज्ज्वल (हरियाणा) को 15-11 से हराया कुलराज पनव शर्मा (चंडीगढ़) ने लिवजोत (हरियाणा) को हराया फाइनल अर्लिन ए वी (तमिलनाडु) ने कुलराज पनव शर्मा (चंडीगढ़) को हराया पदक विजेता (पुरुष सैबर व्यक्तिगत स्पर्धा) स्वर्ण पदक अर्लिन ए वी (तमिलनाडु) रजत पदक कुलराज पनव शर्मा (चंडीगढ़) कांस्य पदक लिवजोत (हरियाणा) और उज्ज्वल (हरियाणा)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है