8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला रोड में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

स्थानीय नाला रोड में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ. यह शोभायात्रा धनेश्वर घाट तालाब से आरंभ होकर कथा स्थल नाला रोड पहुंची, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

बिहारशरीफ. स्थानीय नाला रोड में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ. यह शोभायात्रा धनेश्वर घाट तालाब से आरंभ होकर कथा स्थल नाला रोड पहुंची, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भक्ति और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. यात्रा मार्ग को भजन-कीर्तन, धार्मिक झांकियों और जयघोषों ने भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया. शोभायात्रा में छोटे बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली. कार्यक्रम का शुभारंभ वृंदावन धाम से पधारे पूज्य श्याम शुभम जी महाराज के पावन सान्निध्य में हुआ. महाराज श्री ने कथा आरंभ से पूर्व सनातन धर्म की महिमा का गुणगान करते हुए कहा, “श्रीमद् भागवत न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि यह मानवता का मार्गदर्शक ग्रंथ है, जो व्यक्ति को धर्म, करुणा, सेवा और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर समाजसेवी अविनाश मुखिया एवं अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा कि, “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में कथा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें. यह आयोजन सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन पूज्य श्याम शुभम जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के विविध प्रसंगों पर आध्यात्मिक प्रवचन प्रस्तुत किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel