10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरियरी में 19 से 21 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

अरियरी. प्रखंड क्षेत्र में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड की सभी पंचायतों में 19 से 21 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोक शिकायतों का त्वरित निष्पादन, विभिन्न सरकारी सेवाओं की उपलब्धता को सुदृढ़ करना तथा गांव स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देना है. इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य पोर्टल पर दर्ज जन-शिकायतों का निपटारा भी किया जाएगा. बीडीओ अर्चना वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में विशेष शिविर आयोजित होंगे, जिनमें स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, किसान सेवाएं, पेंशन, आधार कार्ड, बैंक, विद्युत, राशन कार्ड एवं सामान्य शिकायतों की सुनवाई की जाएगी.कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को एफनी, सनैया, हजरतपुर मंडरो, 20 दिसंबर को डीहा, कसार, हुसैनाबाद तथा 21 दिसंबर को चोरदरगाह, विमान और वरुना पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel