10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा ने लड़के और लड़कियों का कबड्डी में रहा दबदबा

बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के इंडोर हॉल में गुरुवार को चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा ने लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों में कबड्डी में अपना दबदबा दिखाया.

राजगीर. बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के इंडोर हॉल में गुरुवार को चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा ने लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों में कबड्डी में अपना दबदबा दिखाया. कप्तान जय हिंद लाठर की अगुवाई में, जो जून 2023 से गांधीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण ले रहे हैं. हरियाणा ने अंडर-18 लड़कों के कबड्डी फाइनल में महाराष्ट्र को जोरदार मुकाबले में 39-28 से हराया. हरियाणा के रेडर प्रिंस दहिया, ईशांत और निखिल ने शानदार रेड्स के जरिए टीम को बहुमूल्य अंक दिलाए और जीत में अहम भूमिका निभायी. सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें राजस्थान और आंध्र प्रदेश कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा. हरियाणा ने अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत कर्नाटक को 58-31 से हराकर की. इसके बाद आंध्र प्रदेश को 37-28 और छत्तीसगढ़ को 55-30 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फिर राजस्थान को 40-38 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. राज्य का कबड्डी में दबदबा प्रो कबड्डी लीग की लोकप्रियता से प्रेरित है, जिसमें हरियाणा के कई खिलाड़ी खेलते हैं. हरियाणा के कप्तान जय हिंद ने बताया कि उन्हें देश के लिए पदक जीतने की प्रेरणा राज्य के प्रो कबड्डी सितारों में प्रदीप नरवाल, दीपक निवास हुड्डा, मोहित चिल्लर और मोनू गोयत से मिली है. गोल्ड जीतने के इरादे से आये चाहे मैं हूं या छोटे बच्चे, हम सबने इन्हीं से प्रेरणा लेकर कबड्डी को करियर के रूप में चुना. उन्होंने देश के लिए पहले ही पदक जीते हैं, इससे हमें भरोसा मिलता है कि हम भी मेहनत करके ऐसा कर सकते हैं. हम खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिर्फ गोल्ड जीतने के इरादे से आये हैं. खेलो इंडिया जैसे मंच से हम अपने टैलेंट और स्किल्स दिखाकर करियर में बड़ी छलांग लगा सकते हैं. जय हिंद, कप्तान, हरियाणा हरियाणा के कप्तान जय हिंद ने बताया कि भारत सरकार खेलों के लिए बहुत कुछ कर रही है. हमें एनसीओइ गांधीनगर में मुफ्त कोचिंग, ट्रेनिंग सुविधाएं, स्पोर्ट्स किट, रहना-खाना सब मिलता है. इससे हम अपने प्रदर्शन पर पूरा ध्यान दे पाते हैं. 18 वर्षीय जय हिंद के पिता बिजेंद्र लाठर जागलान, जींद जिले के लाजवाना गांव के किसान हैं. 2022 हांगझो एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में हरियाणा के चार खिलाड़ी पर्वेश भैंसवाल, नवीन कुमार, सुनील कुमार और नितिन रावल शामिल थे. 2018 जकार्ता-पालेमबांग एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली टीम में भी छह खिलाड़ी मोनू गोयत, रोहित कुमार, प्रदीप नरवाल, संदीप नरवाल, दीपक निवास हुड्डा और मोहित चिल्लर हरियाणा से थे. हरियाणा के एक और खिलाड़ी निखिल गुलिया (17 वर्ष) भी प्रो कबड्डी लीग में खेलने का सपना देखते हैं. निखिल, जो पानीपत जिले के गुढ़साम गांव से हैं, अप्रैल 2024 से जयपुर के एसएआइ सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं. मैं प्रो कबड्डी देखकर मोटिवेट होता हूं. प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी जैसे खिलाड़ी हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. मेरा सपना है कि मैं भारत का प्रतिनिधित्व करूं और प्रो कबड्डी में नाम कमाऊं. निखिल गुलिया, खिलाड़ी, हरियाणा हरियाणा के मुख्य कोच नरेंद्र राणा ने कहा कि राज्य पारंपरिक रूप से बॉक्सिंग और कुश्ती जैसे संपर्क खेलों में मजबूत रहा है, लेकिन खेलो इंडिया और प्रो कबड्डी लीग की लोकप्रियता ने कबड्डी में उनकी हालिया प्रगति में अहम भूमिका निभायी है. हरियाणा हमेशा खेलों में अग्रणी रहा हरियाणा हमेशा खेलों में अग्रणी रहा है. राज्य सरकार की नीतियां अलग हैं और उन्होंने राज्य में खेलों को बढ़ावा दिया है. भारतीय खेल प्राधिकरण ने हमारे खिलाड़ियों को हमेशा समर्थन दिया है और आप देख सकते हैं कि हमारी राष्ट्रीय टीम का 50-60% हिस्सा हरियाणा के खिलाड़ी होते हैं. प्रो कबड्डी लीग की लगभग हर टीम में हमारे खिलाड़ी मौजूद हैं. खेलो इंडिया और एसआइ सेंटरों व एनसीओइ के जरिए कबड्डी खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिल रहा है. नरेंद्र राणा, मुख्य कोच, हरियाणा दूसरी ओर, हरियाणा की अंडर-18 लड़कियों की टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को 41-24 से हराकर खिताब जीता. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत पंजाब के खिलाफ 33-32 की कड़ी जीत से की थी. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 36-23 से जीत दर्ज की. फिर राजस्थान को 43-29 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं और वहां तमिलनाडु को 16 अंकों से हराया. अर्पिता और सोनम ने पूरे टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभायी. अंडर-18 लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में हारने वाली सेमीफाइनलिस्ट टीमें तमिलनाडु और पंजाब कांस्य पदक की हकदार बनीं. श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, इंजीनियर रवि शंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, नितिन कुमार जायसवाल, उपनिदेशक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नरेंद्र कुमार उज्जवल, उपनिदेशक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में सभी विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं गजसिंहभा प्रतिक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel