शेखपुरा. जनता उच्च विद्यालय सिरारी में शुक्रवार को स्कूल बैग नहीं लाने के कारण एचएम के द्वारा करीब तीन दर्जन छात्राओं की पिटाई किये जाने पर करीब दर्जन भर छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.वहीं, इसकी खबर अभिवावकों मिलने पर बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने बबाल काटा. मामले को बिगड़ता देख सिरारी थाना पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस सम्बन्ध में इलाजरत छात्राओं ने बताया कि स्कूल बैग लेकर नहीं पहुंचने पर एचएम सुरेंद्र कुमार रजक ने एक कमरे में बंद कर छात्राओं की हथेली पर छड़ी से बेरहमी से पिटाई कर दी है. छात्राओं के रोने –चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर घायल छात्राओं को बाहर निकालकर इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया. वहीं एचएम ने मामला बिगड़ता देख बाकि छात्राओं को घर भेज दिया. इस दौरान छात्रा मुस्कान कुमारी,मौसम कुमारी,नीतू कुमारी,पायल कुमारी,अन्नू कुमारी का इलाज एक प्राइवेट क्लिनिक में किया जा रहा था. वहीं,मामला को बढ़ता देख कुछ लोग अभिवावकों पर दबाब बनाने में जुट गए और किसी तरह से मामले को मैनेज करने में जुटे रहे. एचएम ने दी सफाई
इधर, इस मामले में एचएम सुरेंद्र रजक ने कहा कि छात्राओं के साथ मारपीट नहीं की गई है. ड्रेस के साथ जूता, बैग इत्यादि के साथ नहीं आने पर डांट-फटकार की गई है. विभाग के द्वारा छात्राओं को ड्रेस बैग इत्यादि दिया गया है. लेकिन इसे लेकर छात्राएं विद्यालय नहीं पहुंचती हैं. वहीं विद्यालय को एचएम को रोजाना फोटो लेकर विभाग को भेजने का निर्देश हैं. इससे हमेशा विभागीय कारवाई का भय सताता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

