थरथरी . हिलसा- नूरसराय पथ पर मेहत्रावां मोड़ के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक वर्ष की छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टोटो चालक सहित पाँच लोग जख्मी हो गए़ सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो एक शादी समारोह से टोटो वाहन के माध्यम से घर लौट रहे थे़ घटना के समय टोटो में सिर्फ एक ही परिवार के सदस्य सवार थे, जो जुनियार गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे़ घायलों की पहचान वीणा देवी, धर्मवीर राम, विजय राम (टोटो चालक),उपेन्द्र राम,अनिता देवी ,आशा देवी के रूप में की गयी है. अन्य सभी जख्मी रहुई थाना क्षेत्र के खिदरचक गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. थरथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा के बेहतर उपाय और गति-नियंत्रण व्यवस्था की मांग की है, क्योंकि मेहत्रावां मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है