7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरीहिंडा, खांडपर पहाड़ी बना आकर्षण का केंद्र

नये साल 2026 का शानदार आगाज होगा. पिकनिक स्पॉट पर साल की खूबसूरत शुरुआत को लेकर युवाओं ने युद्ध स्तर पर तैयारी तेज कर दी है.

शेखपुरा. नये साल 2026 का शानदार आगाज होगा. पिकनिक स्पॉट पर साल की खूबसूरत शुरुआत को लेकर युवाओं ने युद्ध स्तर पर तैयारी तेज कर दी है. एक तरफ जहां सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से लैस गिरिहिंडा पहाड़ पिकनिक स्पॉट के रूप में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा. वहीं दूसरी ओर खांडपर पहाड़ी को भी आकर्षण का केंद्र बनाया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि खांडपर पहाड़ी की सीढियों के रंग रोगन से लेकर सजावट में युवाओं ने खुद ही बीड़ा उठा लिया है. उक्त पहाड़ी चोटी को पिछले एक दशक से सजाने में अपनी मेहनत और त्याग के लिए चर्चित युवा एक बार फिर 2026 की गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी में जुट गए हैं. युवा समाज से भी गुड्डू कुमार ने बताया कि नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा नए साल के पहले ही बड़ी सौगात उक्त पहाड़ी चोटी को दी गई है. पानी की किल्लत से जूझ रहे पहाड़ी चोटी के लिए बोरिंग करवाया गया है. बोरिंग का पाइप लाइन बिछाकर पहाड़ी चोटी पर पानी पहुंचा दिया गया है. ऐसी स्थिति में यहां लगाए गए हजारों हरे भरे और बेस कीमती पेड़ पौधे बचाए जा सकेंगे.

गिरिहिंडा पहाड़ पर लगेगा मेला.

नए साल के जश्न में शेखपुरा शहर का गिरिहिंडा पहाड़ भी गुलजार होगा. 2025 में नगर परिषद ने गिरिहिंडा पहाड़ को दुल्हन की तरह सजा दिया है. सेल्फी पॉइंट से लेकर ओपन जिम सहित कई तरह के सजावट के कार्य किए गए हैं. लाइटिंग एवं सुरक्षित सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार के साथ रंग रोगन का भी काम किया गया है. नगर परिषद के इस पहल कदमी के बाद गिरिहिंडा पहाड़ पर लोग परिवार और बच्चों के साथ समय व्यतीत करने पहुंचते हैं. नए साल में शेखपुरा वासियों के लिए यह खास दिन और स्थान माना जाता है. साल के पहले दिन गिरिहिंडा पहाड़ स्थित बाबा कामेश्वर के प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना के साथ परिवार संग पिकनिक मनाने के लिए यह मनोरम स्थल बन गया है.

खांडपर पहाड़ी भी नए साल में बनेगा मुख्य आकर्षण

साल 2026 के लिए खांडपर पहाड़ी को भी सौंदर्य करण की कई प्राकृतिक कार्य योजनाओं को धरातल पर उतर गया है. स्थानीय युवा टोली के द्वारा कई कार्य किये गये है. फिलहाल रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. नगर प्रशासन के द्वारा उक्त पहाड़ी चोटी पर चढ़ने के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया गया था. उसी सीढ़ी के रंग रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसके साथ ही पहाड़ी चोटी पर लगाए गए पौधों की छटनी के साथ-साथ उन्हें सिंचित करने का भी कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही पहाड़ी चोटी पर लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर भी युवा दिन-रात काम कर रहे हैं. नए साल को लेकर उत्साहित युवाओं का यह प्रयास भी एक मनोरम और सुंदर दृश्य स्थापित कर चुका है. पहाड़ी चोटी पर ओपन जिम भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. यहां पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न अवसरों पर मेले का आयोजन होता है. नया साल का पहला दिन भी यहां पिकनिक स्पॉट के रूप में पूरी तरह सज जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel