शेखपुरा. जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतारपुर गांव में पिता द्वारा आइफोन नहीं दिलाने से नाराज एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को सुबह 10 बजे युवक की मौत पावापुरी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान गांव के हीं रणजीत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में किया गया है. मृतक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां-बाप और भाई बहन के अलावा बुजुर्ग दादा-दादी का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को युवक अपने पिता के पास पहुंचा और फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर की बात करते हुए आइफोन दिलाने की मांग की. पिता ने जब आर्थिक तंगी का हवाला दिया तो युवक नाराज हो उठा. गुस्से में वह बरबीघा बाजार गया और वहां से जहर की दो पुड़िया खरीद लाया. जानकारी के मुताबिक वह अपने घर के दो मंजिला पर स्थित किचन में पहुंचा. पहले जहर खाया और उसकी जानकारी अपने एक मित्र को वीडियो कॉल के माध्यम से भी दे दी. मृतक शिवम कुमार के मित्र ने ही सबसे पहले गांव में एक लड़के को फोन करके इस घटना की जानकारी दी. परिवार वालों को जब घटना की जानकारी मिली तो उसका इलाज करवाने के लिए बरबीघा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी हायर सेंटर रेफर किया गया था. जानकारी के मुताबिक दो दिनों तक वहां उपचार होने के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गयी थी. लेकिन मंगलवार को सुबह 10 बजे अचानक उसके शरीर में तेज कंपन होने लगा. डॉक्टर ऑक्सीजन लगाकर जब तक उसका इलाज पुनः शुरू करते देखते ही देखते उसकी जान चली गयी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन दहाड़मार कर रोने लगे. मृतक की मां के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं. दूसरी तरफ ग्रामीण सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार मृतक शिवम कुमार के दादा रिटायर्ड शिक्षक हैं. कुछ दिन पहले उसके पिता भी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. पिता के इलाज में पहले ही काफी रुपया खर्च हो चुका था. इसलिए आइफोन मांगने पर पिता ने पुत्र के सामने असमर्थता जाहिर की थी. लेकिन परिवार को क्या पता था कि छोटी से नाराजगी के कारण पुत्र से हाथ धोना पड़ जायेगा. बरहाल जिसने भी इस घटना के बारे सुना वह स्तब्ध रह गया. 15.युवक की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस शेखपुरा. जिले के बरबीघा अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के काशी बीघा गांव के समीप खेत में युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई .सड़क से महज कुछ ही दूरी पर खेत में आरी के पास युवक की लाश पर जैसे ही उधर से गुजरने वाले लोगों की नजर पड़ी तो यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई .कुछ ही देर में लोगों का वहां जमघट लग गय. घटना की सूचना मिलते ही जयरामपुर थाने के पुलिस भी वहां पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई .करीब 40 वर्षीय मृतक युवक तेउस गांव निवासी राजो महतो का पुत्र बताया जाता है .फिलहाल युवक की मौत कब हुई ,यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया. पीड़ित परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है .थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है .युवक की मौत संदिग्ध मानी जा रही है .थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है . हालांकि ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि मृतक युवक नशे धुत होकर आ रहा था ,इसी क्रम में गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

