25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु उद्यमी का सफर तय करते बने बड़े उद्यमी : वंदना प्रेयसी

लघु उद्यमी का सफर तय करते हुए बड़े उद्यमी बनें. उदयोग विभाग आपको हरसंभव मदद करने के लिये तैयार है.

उत्पादों के सर्टिफिकेशन व मार्केटिंग के लिए उद्योग विभाग कर रहा है मार्गदर्शन

रामचंद्रपुर इंड्रस्ट्रियल एरिया को बड़ा बनाने के लिए मुहिम तेज

बिहारशरीफ. लघु उद्यमी का सफर तय करते हुए बड़े उद्यमी बनें. उदयोग विभाग आपको हरसंभव मदद करने के लिये तैयार है. उत्पादों के सर्टिफिकेशन एवं मार्केटिंग के लिए विभाग द्वारा उदमियों को निरंतर मार्गदर्शन कर रहा है. उदयोग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने यह बातें शनिवार को जिला उद्योग भवन के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संवाद एवं सम्मान समारोह के उद्घाटन मौके पर कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री उदयमी योजना, बिहार लघु उदयमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य योजनाओं से लाभांवित महिला उदमियों को उन्होंने प्रशस्ति पत्र व माला व शॉल् भेंटकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रामचंद्रपुर इंड्रस्ट्रियल एरिया को बड़ा बनाने के लिये विचार चल रहा है. चालू वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिये उदयोग विभाग मुख्यालय द्वारा शुक्रवार की संध्या 5.30 बजे लघु उदयमी योजना के अंतर्गत 60 हजार अभ्यर्थियों को कंप्यूटराइज्ड रैंडमाइजेशन द्वारा चयन किया गया है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023 -24 में इस योजना के अंतर्गत 40 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. उन्होंने उदमियों से अनुरोध किया कि उदयोग स्थापना के अंतर्गत दिये जाने वाले दो लाख रूपये का सदुपयोग करें. उदयोग के लिये निर्गत राशि उदयोग में ही लगायें. अगर आप बेहतर करेंगे तो विभाग आगे आपको और भी हर तरह से मदद करेंगी. इस अवसर पर उदयोग महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद, पीएनबी के मंडल प्रमुख पंकज कुमार झा, बियाडा के डीजीएम शौम्या वर्मा, आईडीए के निदेशक व एरिया इंचार्ज मनीष कुमार, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल अकेला वप्रोजेक्ट मैनेजर सचिन कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि बिहार लघु उदयमी योजना के तहत चयनित 60 हजार अभ्यर्थी चार से छह लोगों को रोजगार देंगे. इस हिसाब से देंखे तो तकरीबन 3 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा. नये उदमियों को अगले वित्तीय वर्ष में उन्हें उदयोग स्थापित करने के लिये ब्रांडिंग, मार्केटिंग, सर्टिफिकेशन व पैकेजिंग व एकाउंटिंग के लिये बेहतर तरीके से ट्रेनिंग दी जायेगी.

इन महिला उद्यमियों को मिला प्रशस्ति पत्र

1.नीलम कुमारी 2. पूनम कुमारी 3. पूनम देवी 4. रत्ना रानी 5. प्रियंका कुमारी 6. रितिका चंद्रा 7. ममता कुमारी 8. राधिका कुमारी 9. काजल राउत 10. प्रीतिलता 11. प्रिया कुमारी 12. सोनी कुमारी 13. लाखो कुमारी 14. सरिता कुमारी 15. निक्की कुमारी 16. काजल कुमारी 17. प्रियंका कुमारी 18. जूली कुमारी 19. बन्नी देवी 20. बबिता कुमारी 21. रेणू कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें