बिहारशरीफ. तेलमर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ललुआडीह गांव के पास से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से ऑफिसर चॉइस ब्रांड की कुल 5 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई.थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संजय कुमार, ग्राम चांदता, थाना कोइलबरी, जिला आरा, सतेंद्र राय, निवासी दानापुर, जिला पटना, शिवनाथ राय, ग्राम रामपुर, थाना चंद्रभान, जिला वैशाली, मुकेश कुमार तेलमर निवासी के रूप में की गई. पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

