बिहारशरीफ. कल्याणबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की एक बड़ी घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूट की नगदी व सामान की बरामदगी के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन एवं हथियार भी जब्त किया है. साथ ही इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को संध्या करीब 6:45 बजे बराह गांव निवासी सिंटू कुमार ने कल्याणबिगहा थाना में सूचना दी कि तिनामा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया तथा उनसे 80,000 नगद एवं मोबाइल फोन लूट लिया. पीड़ित के बयान पर कल्याणबिगहा थाना कांड संख्या 104/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया. जांच के क्रम में पीड़ित के साथी दीपक लाल की संदिग्ध भूमिका सामने आई. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की. दीपक लाल की निशानदेही पर पुलिस ने शिवशंकर कुमार उर्फ दुर्लभ कश्यप, बिट्टू कुमार एवं प्रफुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 72,000 नगद, लूटा गया मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया. अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर कल्याणबिगहा थाना कांड संख्या 105/25 के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, वहीं उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

