बिहारशरीफ. साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर लगाम कसते हुए मानपुर थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की. चार धाम यात्रा और विशेषकर केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर आम श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक ऑनलाइन माध्यम से चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट व कॉल्स के जरिये ठग रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने सरबहदी गांव में छापेमारी की. इसमें चार साइबर अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जिनका उपयोग ठगी के लिए किया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में रामाश्रय राउत का पुत्र राहुल कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद का पुत्र मुन्ना कुमार एवं रितुराज तथा स्व. अर्जुन प्रसाद का पुत्र इन्द्रमणी शामिल है. पूछताछ में सभी आरोपियों ने हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर देशभर के श्रद्धालुओं से पैसे ठगने की बात स्वीकार की है. इनके विरुद्ध मानपुर थाना में साइबर अपराध संबंधित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, सअनि वकील सिंह, ज्ञानप्रकाश पासवान, पीटीसी सत्यप्रकाश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. छत पर से गिरने से युवक के जख्मी चेवाड़ा. मंगलवार कि रात हंसौड़ी गांव में दो तल्ले छत पर से गिरने से एक युवक आशीष पासवान गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में बताया गया कि हंसौड़ी गांव में युवक बांस की सीढ़ी पर से दो तल्ले छत पर सोने जा रहा था तभी बांस का सीढी धंसने से युवक नीचे गिर पड़ा. जिससे बुरी तरह व जख्मी हो गया. जिसे चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

