19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाटू श्याम जी की मंदिर निर्माण की आधारशिला आज

शहर के बाईपास स्थित मारूति शोरूम के निकट, पिलर संख्या 29, बैंक कॉलोनी, मेहरपर खाटू श्याम जी के भक्तों के द्वारा भाभी मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है.

बिहारशरीफ. शहर के बाईपास स्थित मारूति शोरूम के निकट, पिलर संख्या 29, बैंक कॉलोनी, मेहरपर खाटू श्याम जी के भक्तों के द्वारा भाभी मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सोमवार 1 दिसंबर को ही यहां मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. इस कार्यक्रम का आयोजन श्याम भक्त नीतीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शहर में अभी खाटू श्याम की कोई मंदिर स्थापित नहीं की गई है जबकि यहां हजारों की संख्या में खाटू श्याम के भक्त हैं की आस्था को ध्यान में रखते हुए यहां एक विशाल परिसर में भाभी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए अन्य श्रद्धालुओं के साथ मिलकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह मंदिर जिले के श्याम भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र होगा.भक्तों ने कहा कि खाटू श्याम जी की कृपा से यह मंदिर क्षेत्र में आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित होगा. लोग आसानी से अपने आराध्य का दर्शन इस मंदिर में कर सकेंगे. मंदिर का निर्माण तेजी से किया जाएगा ताकि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. उन्होंने बताया कि सोमवार को मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. इस अवसर पर यहां श्याम सत्संग, भजन-कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में भक्तों के बीच उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है. आयोजकों ने बताया कि मंदिर निर्माण की आधारशिला रखना अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक पल है, जो दोबारा नहीं आएगा. इसलिए सभी श्रद्धालुओं से इस पावन कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लेने की अपील की है. इस अवसर पर श्याम सत्संग तथा भजन-कीर्तन का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से तथा अपराह्न 01:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel