15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का हुआ गठन

नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को हरनौत में आयोजित किया गया.

बिहारशरीफ. नालंदा जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को हरनौत में आयोजित किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 15 सदस्यीय नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार ऊर्जावान और सक्रिय सदस्यों के साथ नई समिति का गठन किया गया है. नवगठित समिति में डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, कुंदन कुमार पांडेय को सचिव, विजु थॉमस और संतोष कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष, सुदर्शन कुमार और जोसेफ टीटी को उपसचिव, तथा रवि कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश पटेल और विकास कुमार को प्रचारक बनाया गया है. अन्य सदस्यों में सीमा कुमारी, अभय कुमार, अमित पांडेय, प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित रिंकू कुमारी, प्रमोद कुमार, सत्यनाम कबीर, रासबिहारी पांडेय और दिनेश कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट पर विचार, बिहार एवं भारत की पैरालंपिक समिति के खेल कार्यक्रमों को लागू करने की रणनीतियाँ तथा अन्य प्रासंगिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता सत्यनाम कबीर ने की तथा संचालन कुंदन कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार द्वारा दिया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सिन्हा ने कहा कि नई समिति नालंदा के पैरा खिलाड़ियों को नई दिशा देने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी सदस्य मिलकर कार्य करेंगे तथा जिले के खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel