इस्लामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के केवाली मोड़ के पास सोमवार की सुबह अचानक बिजली के पोल में आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते बिजली के एलटी तार इस्लामपुर-राजगीर सड़क के पास तार जल कर नीचे गिर गई. जिसके बाद उक्त जगह अफरा-तफरी मच गई. बिजली के पोल में आग लगता देखकर और बिजली की तार सड़क किनारे गिरने पर दोनों ओर से आ रहे वाहन अपने-अपने जगहों पर ही रुक गई. जिसके कारण कुछ देर के लिए जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों ने आगलगी की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी. तब बिजली विभाग द्वारा बिजली को काट दिया गया. तब जाकर धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया. दूसरी ओर इससे पूर्व इसलामपुर नगर के पटना रोड स्थित जाको मार्केट के राज पैलेस के समीप स्थित विद्युत पोल में रात्रि करीब बारह बजे एकाएक आग लग गई. जिससे राज पैलेस में जब रहे शादी की पार्टी के दौरान अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इस आशय की जानकारी विद्युत विभाग को दिया, तब फीडर संख्या एक का विद्युत आपूर्ति बन्द कर दिया. विद्युत आपूर्ति बन्द कर विभागीय कर्मचारियों ने खराबी दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है