12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या का एफआइआर दर्ज

मृतका के पिता ने दामाद संटू कुमार और उसकी भाभी शोभा देवी के खिलाफ राजगीर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

राजगीर. थाना क्षेत्र के विस्थापित में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने दामाद संटू कुमार और उसकी भाभी शोभा देवी के खिलाफ राजगीर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मृतका बबिता कुमारी (25 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हुई. पति संटू कुमार ने पुलिस को बताया कि बबिता को जॉन्डिस का इलाज चल रहा था. उससे जुड़े चिकित्सा दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं. वहीं मृतका के पिता राजदेव यादव, निवासी सांगोवर (नवादा) ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध है. उन्होंने एफआईआर में कहा कि 22 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे ससुराल से सूचना दी गई कि बबिता की मौत हो गयी है. राजदेव ने दामाद और उसकी भाभी पर दहेज की मांग और हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दामाद संटू और उसकी भाभी के बीच अवैध संबंध था. इसके कारण दंपती में अक्सर विवाद होता था. राजदेव का आरोप है कि संटू दहेज में जमीन की रजिस्ट्री या चारपहिया वाहन की मांग करता था. ऐसा न होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. पुलिस के अनुसार करीब पांच वर्ष पूर्व संटू और बबीता का विवाह हुआ था. उस समय पांच लाख रुपये नकद, जेवर और मोटरबाइक दहेज में दिया गया था. मृतका के दो छोटे बच्चे भी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दस्तावेजों और आरोपों के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel