शेखपुरा. कोरमा थाना अंतर्गत डीहकुसुम्भा गांव में पुराने विवाद को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद की आड़ में दबंगों ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में दबंगों ने कम से कम छह लोगों को घायल कर दिया. जिसमें से तीन कम उम्र के बालक और बालिका शामिल है. मारपीट की इस घटना में सूरज कुमार, गौतम कुमार, काजल कुमारी, छोटू कुमार, अंजित कुमार, नवलेश कुमार घायल हो गए. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में चिंटू कुमार उसके पिता राजेन्द्र महतो, अनिल महतो, अवधेश महतो, सुविंदर महतो, अरुण महतो,पारस महतो,चन्दन महतो, अखिलेश कुमार को आरोपी बनाया गया है. पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करने के बाद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है