हिलसा. थाना क्षेत्र के खड्डी लोदीपुर गांव समीप क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी में खड्डी गुलाबचक गांव निवासी अशोक बिंद के 18 वर्षीय के पुत्र ओम प्रकाश व उमेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार शामिल है. जख्मी के परिजन ने बताया कि गांव क्रिकेट खेलने के दौरान रविवार की शाम गांव के ही एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुआ था. उसी को लेकर करीब एक घंटा बाद दोनों गुटों के बीच गाली गलौज होते होते अचानक लाठी डंडा से मारपीट होने लगा जिसमें दो युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है