बिहारशरीफ. ग्यासपुर गंगाघाट से एक महिला की हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये दोनों महिला के शव को गंगा नदी में ठिकाने लगाने की फिराक में थे. बुधवार को हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने जानकारी दी कि हिरदन बिगहा मुसहरी गांव की निवासी महली देवी (30), पति सुजीत मांझी की मौत के बाद मामला संदिग्ध नजर आया. मृतका का शव गांव से ग्यासपुर घाट लाया जा रहा था, जिसे गंगा में फेंकने की कोशिश की जा रही थी. मौके पर मौजूद थाना चौकीदार के बयान पर मृतका के पति सुजीत मांझी और ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस के अनुसार, महिला के मायके वाले उत्तर प्रदेश में ईंट भट्ठा पर काम करते हैं, जिससे उनके बयान नहीं मिल सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पूरा खुलासा हो सकेगा. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतका के पति ने निकटवर्ती गांव मोहन खंधा में एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में बार बालाओं के साथ फोटो खिंचवाए थे. जब यह तस्वीरें पत्नी महली देवी ने मोबाइल में देखीं, तो वह नाराज़ हो गईं. पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद पति घर से बाहर चला गया.कुछ ही देर में महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऐसा बताया जा रहा है. हालांकि, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझे इस मामले की असली तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी. फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को ठिकाने लगाने से पहले ही आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है