19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रबी सीजन में बीज की किल्लत से किसान परेशान

जिले में रबी फसल की बुआई अपने चरम पर है, लेकिन कृषि विभाग द्वारा समय पर बीज उपलब्ध न कराए जाने से किसान भारी असमंजस और चिंता में हैं.

बिहारशरीफ. जिले में रबी फसल की बुआई अपने चरम पर है, लेकिन कृषि विभाग द्वारा समय पर बीज उपलब्ध न कराए जाने से किसान भारी असमंजस और चिंता में हैं. रबी मौसम में गेहूं, सरसों, चना, मसूर और जौ जैसी प्रमुख फसलों की बुआई की जाती है. इनमें से दलहन और तिलहन फसलों के लिए अक्टूबर–नवंबर का समय सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन बुआई की उत्तम तिथियां बीतने के बावजूद बीज उपलब्ध न होने से किसान परेशान हैं. कई किसान मजबूरी में बाजार से ऊंची कीमत पर बीज खरीद रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकारी बीज न मिलने से उनकी लागत बढ़ रही है और देर से बुआई होने पर उत्पादन प्रभावित होने का खतरा भी बढ़ रहा है. रबी फसल वैज्ञानिकों के अनुसार, समय पर बुआई न होने से दलहन और तिलहन फसलों की पैदावार 20–30 प्रतिशत तक कम हो सकती है. ऐसे में बीज आपूर्ति में देरी किसानों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. किसानों ने मांग की है कि कृषि विभाग तुरंत बीज वितरण की प्रक्रिया तेज करे, ताकि रबी फसल की समय पर बुआई हो सके और उनकी उपज पर नकारात्मक असर न पड़े. प्रशासनिक देरी के कारण किसानों में असंतोष बढ़ रहा है और कई प्रखंडों से बीज वितरण में लापरवाही की शिकायतें भी सामने आई हैं. रबी फसलों की उत्तम बुआई तिथियां:- रबी फसल- उत्तम बुआई तिथि गेहूं : 15 नवंबर – 15 दिसंबर सरसों: 15 अक्टूबर – 15 नवंबर चना : अक्टूबर के पहले पखवाड़े से 15 नवंबर तक जौ : 15 अक्टूबर – 30 अक्टूबर मसूर : 15 अक्टूबर – 10 नवंबर बॉक्स खबर अब तक जिले को जरूरत के 54.26 प्रतिशत बीज की आपूर्ति बिहारशरीफ. रबी सीजन की बुआई के लिए किसानों को बीज संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिले को अब तक अपनी कुल बीज जरूरत का केवल 54. 26 प्रतिशत ही बीज मिल पाया है, जिससे समय पर बुआई प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है. जिला कृषि विभाग रबी 2025526 के लिए बिहार राज्य बीज निगम से कुल 26,625.28 क्विंटल मांग की थी, जिसमें अब तक 17,758 क्विंटल (54.26 प्रतिशत) प्राप्त हुई है. जिसमें 14,446.76 क्विंटल बीज 32101 किसानों के बीच बांट दिये गये हैं. शेष 8,866.30 क्विंटल प्रखंड स्तरीय कृषि कार्यालय से किसानों के बीच बांटने का काम चल रहा है. वहीं बीज की कमी से किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ बुआई का अनमोल समय निकला जा रहा है, तो दूसरी ओर मजबूरी में कई किसानों को महंगे बाजारी बीज खरीदने पड़ रहे हैं. समय रहते बीज न मिलने से रबी फसल के उत्पादन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फसलवार कुल बीज की आवश्यकता और अब तक की वितरण फसल- आवश्यकता बीज- प्राप्त बीज- वितरण की स्थिति:- गेहूं-19962.20 क्विटंल-11728.80 क्विटंल-9510.33 क्विटंल चना-2462.04क्विटंल-2150.08क्विटंल-1766.29 क्विटंल मसूर-2251.48 क्विटंल- 2250.44 क्विटंल-1672.80 क्विटंल तीसी-29.76 क्विटंल- 21.84 क्विटंल- 5.44 क्विटंल मटर-1819.00 क्विटंल-1508.48 क्विटंल- 1399.67 क्विटंल राई व सरसों-91.80क्विटंल- 91.80 क्विटंल-87.71 क्विटंल बेबी कॉर्न-6.00 क्विटंल-5.98 क्विटंल- 3.59 क्विटंल स्वीट कॉर्न-3.00 क्विटंल-1.56 क्विटंल-0.93 क्विटंल टोटल-26625.28 क्विटल-17758.98 क्विटंल-14446.76 क्विटंल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel