डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
लेटेस्ट वीडियो
सेवानिवृत्ति होने पर दो जीएनएम को दी गई विदाई

अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में पदस्थापित जीएनएम रंजनी कुमारी एवं सुनीला कुमारी को उनकी सेवानिवृत्ति होने पर अस्पताल परिवार द्वारा बुधवार को अंगवस्त्र, मोमेंटो, गुलदस्ता तथा अन्य उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी़

ऑडियो सुनें
हिलसा. अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में पदस्थापित जीएनएम रंजनी कुमारी एवं सुनीला कुमारी को उनकी सेवानिवृत्ति होने पर अस्पताल परिवार द्वारा बुधवार को अंगवस्त्र, मोमेंटो, गुलदस्ता तथा अन्य उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ़ आरके राजू मौजूद थे़ इस मौके पर उनके कार्यकाल और सेवा भावना की लोगों ने प्रशंसा की़ अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ कर्नल सुरेन्द्र कुमार सुधाकर ने बताया कि अस्पताल में पदस्थापित जीएनएम सुनीला कुमारी 28 फरवरी को एवं रजनी कुमार 31 मार्च को सेवानिवृत्ति हुई थी़ उन्होंने कहा कि नर्सों को अपनी सेवाओं के लिए गर्व होना चाहिए़ जी- जान से मरीजों की सेवा करना उन्हें अपना धर्म है। कार्यकाल को बेदाग एवं सराहनीय बताया़ इस क्रम में सेवानिवृत्त जीएनएम सुनीला कुमारी ने कहा कि यहाँ से मुझे इतना प्रेम मिला जिसे हम ज़िंदगी भर नहीं भूल पाएँगे। नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे होकर सभी को एक दिन गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक मानव जीवन की सेवा जारी रखेंगे़ इस मौके पर डॉ़ धर्मवीर, डॉ सुरूपा रानी, डॉ़ वंदना, डॉ़ सत्येंद्र कुमार, अनुराग कुमार, लोकपाल नवीन कुमार, गायत्री कुमारी, सविता कुमारी सहित अस्पताल के दर्जनों कर्मी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए