10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांडों के अनुसंधान में लाएं तेजी : एसपी

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा सोहसराय थाना का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की समग्र स्थिति का जायजा लिया तथा मालखाना, अभिलेखों के संधारण, लंबित मामलों, अपराध पंजियों एवं सीसीटीएनएस से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की.

बिहारशरीफ. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा सोहसराय थाना का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की समग्र स्थिति का जायजा लिया तथा मालखाना, अभिलेखों के संधारण, लंबित मामलों, अपराध पंजियों एवं सीसीटीएनएस से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान थाना में रखे गए अभिलेखों की अद्यतन स्थिति और कार्य प्रणाली की भी विस्तार से जांच की गई. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष बल देते हुए कहा कि अनुसंधान में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए़ साथ ही फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी, नियमित गश्त बढ़ाने तथा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता के साथ व्यवहार में शालीनता, संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता बरती जाए ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और अधिक मजबूत हो. निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र से आए आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया. भूमि विवाद, आपराधिक घटनाएं, लंबित आवेदन सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों ने अपनी बातें रखीं. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान के निर्देश देते हुए जनता को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel