23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर वर्ग का हो रहा विकास : श्रवण

ग्रामीण विकास सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार का रविवार को राजगीर प्रखंड के मोरा गांव में नागरिक अभिनंदन किया गया.

राजगीर. ग्रामीण विकास सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार का रविवार को राजगीर प्रखंड के मोरा गांव में नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर सदस्यता अभियान के तहत मंत्री द्वारा अनेकों को सदस्यता दिया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सूबे के एनडीए सरकार में पूरे बिहार का विकास हो रहा है. हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. गांवों को स्मार्ट बनाया गया है. अब बिहार के गांव शहरों के जैसी दिखने लगे हैं. लोगों को नल, जल, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा है. नीतीश कुमार ने सूबे की महिलाओं को आरक्षण देकर समाज में आगे बढ़ने और नेतृत्व करने का मौका दिलाया है. सूबे की सरकार ने हर वर्ग व समाज के विकास के लिए काम किया है. शिक्षा हो चाहे स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. छात्र – छात्राओं को पढ़ने के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जीविका से जुड़कर सूबे की महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. जीविका के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये दी गई है. इससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी. श्रवण कुमार ने कहा कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. शिक्षा सबसे बड़ी दौलत होती है. इसे कोई छीन नहीं सकता है. कोई चुरा नहीं सकता है. शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के लिए नई तकनीक की प्रशिक्षण के साथ सरकार उन्हें अनुदानित दर पर बीज, खाद व खेती के औजार उपलब्ध करा रही है. सूबे की एनडीए सरकार केन्द्र के सहयोग से हर क्षेत्र में विकास का काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के पर्यटन स्थलों को विकसीत करने का काम किया है. यही कारण है कि अब बिहार में गोवा से भी अधिक पर्यटक आते हैं. मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया है. हर गांव व कस्बा को सड़क से जोड़ा गया है. इस मौके पर जदयू नेता मुन्ना कुमार, जयराम सिंह, राकेश कुमार, अजीत कुमार वर्मा, अलेन्द्र प्रसाद सिन्हा, श्याम प्रसाद, विनय सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel