27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर जयंती पर राजगीर के डॉ भीमराव आंबेडकर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शहर के डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजगीर. शहर के डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ सोमवार को मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. विद्यालय समिति के अध्यक्ष एवं विधायक, प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्राओं ने उनके विचारों को साझा किया और उनके योगदान को याद किया. विधायक द्वारा भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान प्रयोगशाला के साथ पहली, छट्ठी और नौवमी डिजिटल क्लासेज का उद्घाटन किया गया. छात्राओं द्वारा सोमवार की सुबह शहर की सड़कों पर प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान एक छात्रा बाबा साहेब की भूमिका में चश्मा और पुस्तक लिए आगे चल रही थी. छात्राओं द्वारा बाबा साहेब की जयजयकार के साथ स्वच्छता, पर्यावरण और नशामुक्त समाज निर्माण आदि के गगनभेदी नारे लगाये गये. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पेंटिंग, सामाजिक सरोकार से जुड़े माॅडल बनाया गया, भाषण, कविता पाठ, नाटक, एवं भजन आदि प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन ने विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया. विद्यालय में अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विभागीय एसीएस दिवेश सेहरा और नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर के प्रति आभार व्यक्त किया. डॉ भीमराव आंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान एवं समाज सुधारक के रूप में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया. इस विद्यालय को 2026 तक सूबे का माॅडल विद्यालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम में बीडब्ल्यूओ आतिया अंजुम, नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी, वार्ड पार्षद कविता कुमारी, मीरा कुमारी, मनीषा कुमारी, सत्येंद्र कुमार आर्य, आशुतोष कुमार पाण्डेय, शशिकांत कुमार, अजय कुमार पाण्डेय, देव कुमार, आशीष कुमार एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रिया कुमारी झा और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य विजयानंद सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel