बिहारशरीफ. शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने की राह पर चल रहा नगर निगम द्वारा मंगलवार को महलपर बाजार में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान माइक एवं दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक किया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले 12 दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. आम रास्ते व सड़क को अतिक्रमित कर वहां ईंट बालू रखने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जुर्माना ठोका गया और जुर्माना के एवज में कुल दो हजार रुपये की वसूली की गयी. अभियान का नेतृत्व नगर निगम के उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने की. इस दौरान नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक लोक अपशिष्ट पदाधिकारी एवं निगम की सफाई टीम मौजूद रही. महलपर रैन बसेरा के समीप ठेला दुकान लगाने का निर्देश : अभियान के दौरान महलपर रैन बसेरा के समीप सब्जी, फल, अंडा समेत अन्य ठेला एवं फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान फुटपाथ दुकानदारों से कहा गया कि अतिक्रमण से न सिर्फ सड़के व रास्ते संकुचित होती है बल्कि पैदल राहगीर से लेकर छोटे बड़े वाहनों के परिचालन में परेशानी होती है. सड़क किनारे स्थायी दुकानों के दुकानदारों को सामान की प्रर्दशनी नाला एवं सड़क किनारे नहीं लगाने को कहा गया है. दोबारा अतिक्रमण पाये जाने की स्थिति में नगर निगम द्वारा जुर्माना की राशि दोगुणा करने की चेतावनी दी गयी.
शम्स रजा, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

