बिंद (नालंदा). बिजली विभाग ने मृत महिला पर बिजली चोरी का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में खानपुर गांव निवासी मुनरकी देवी पति बिशुनदेव पासवान पर बिजली कनेक्शन विच्छेद करने के बाद भी अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में कुल 22 हजार 658 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जबकि मुनरकी देवी कि महीनों पहले मौत हो गई है. क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी रवैये व मृतक पर बिजली चोरी का आरोप चर्चा का विषय बना हैं. कनिय विधूत अभियंता कुमारी स्वेता सिन्हा ने कहा कि मृतक के नाम से विद्युत कनेक्शन था. इसलिए उसी के नाम से जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

