बिहारशरीफ. जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि में 62 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें से 26 प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा. जबकि ट्रेजरर पद पर साकेत कुमार पांडेय के निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष (3), संयुक्त सचिव (3) यह चारों पद के लिए सबसे अधिक दावेदार सामने आयेंगे. मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र तिवारी और सहायक अधिकारी अनिल कुमार सिंह की देखरेख में मतदान कराया जाएगा. निगरानी समिति (कैसर इमाम, दीपक कुमार रस्तोगी, नंदकिशोर प्रसाद) चुनावी प्रक्रिया पर नज़र रखेगी और किसी भी विवाद का निपटारा करेगी. नामांकन के बाद प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है, क्योंकि अधिकांश पदों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. ट्रेजरर पद पर केवल साकेत कुमार पांडेय ने नामांकन किया है. यदि उनके दस्तावेज़ों में कोई खामी नहीं मिलती, तो वे बिना चुनाव के ही विजयी घोषित हो जाएंगे. 8 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच के बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.19 अप्रैल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
19 अप्रैल: मतदान (कड़ी सुरक्षा के बीच)
20 अप्रैल: मतगणना एवं परिणाम घोषणाचुनाव की मुख्य बातें
कुल मतदाता: 1,017 वकीलमहिला प्रत्याशी: 5
निर्विरोध: साकेत कुमार पांडेय (ट्रेजरर)
प्रमुख पदों के उम्मीदवारअध्यक्ष: कल्याण कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, शारदानंद
महासचिव: दिनेश कुमार, सुबेश कुमार, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, मिथिलेश प्रसाद उपाध्यक्ष (3 पद): अरुण कुमार, संजय कुमार आचार्य, ललित कुमार मौर्य, विजय कुमार सिंह (प्रमोद सिंह), विनोद कुमारसंयुक्त सचिव (3 पद): अजय कृष्ण, आशिक हुसैन, कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है