हिलसा़ हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में घर के छत पर सो रहे बुजुर्ग को अपराधियो ने सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़कर गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया. मृतक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी स्व:- चंदेश्वर गोप के 75 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव उर्फ हनी भगत के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के ही गुड्डू गोप के यहां से करीब एक साल पूर्व से महिलाओं के बीच दरवाजा पर जूठा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन ग्रामीणों के बीच आपसी समझौता के बाद मामला को शांत करा दिया गया था. वही दो महीना पूर्व पड़ोसी के महिलाओं के द्वारा घर में घुसकर परिवार वालों के ऊपर जंतर मंतर फेंक दिया गया था. एवं घर के बाहर दलान में लगे समरसेबुल का मोटर चोरी कर पाइप को काट दिया गया. जहां इसका विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू होने के साथ मृतक एवं उनके पुत्र को हत्या करने का धमकी दिया था. इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी. और सनहा भी दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. मृतक के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात हम पूरे परिवार घर के निचले तला तथा पिता हर रोज की तरह खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए चले गए थे. तभी रात करीब डेढ़ बजे रात को गोली चलने आवाज सुनाई दिया जैसे ही कमरे से बाहर निकला तो पिता की चीख पुकार सुनकर छत पर गए जहां देखा कि उन्हें सीना और पीठ में गोली लगी हुई है. खून से लथपथ अवस्था मे वे बार बार गुड्डू गोप के द्वारा गोली मारे जाने की बात कहते हुए गिर गए तब तक काफी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए थे.लोग उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास करता कि उससे पहले वे दम तोड़ दिए. उन्होंने बताया कि बदमाश ने योजनाबद्ध तरिके से उनकी गोली मारकर हत्या की है. बदमाश ने सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ा और घटना को अंजाम देने के बाद सीढ़ी लेकर फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नही हो पा रहा है परिजन मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप पड़ोस के गुड्डू यादव सहित दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है