16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परवलपुर में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलिच पंचायत अंतर्गत मउआ गांव में सोमवार की अहले सुबह लाठी डंडे व भाला से प्रहार कर एक 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गयी है.

परवलपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलिच पंचायत अंतर्गत मउआ गांव में सोमवार की अहले सुबह लाठी डंडे व भाला से प्रहार कर एक 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गयी है. मृतक गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव प्रसाद के बड़े पुत्र अनिल प्रसाद हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गांव के पश्चिम एक खेत में मरन्नासन्न स्थिति में कराह रहे थे. ग्रामीणों ने एक ऑटो से इलाज के लिए परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी अनिल प्रसाद की रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक अनिल प्रसाद की पुत्री नीतू कुमारी ने बताया कि उसके पिता गांव के में बनाए गए बूथ संख्या 323 पर जदयू के तरफ से पोलिंग एजेंट बने थे. इस दौरान कुछ लोगों ने धमकी दी थी और कहा था की काउंटिंग के बाद देख लेंगे और सोमवार की सुबह घर से जब वह बाहर खेत पटवन के लिए निकले तो घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया. जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व गांव में जमीन सर्वे का काम जब हो रहा था तो उस समय जमीन को लेकर गोतिया के साथ मारपीट की घटना हुई थी और कुछ इसी प्रकार की बात मृतक अनिल प्रसाद की पत्नी प्रमिला देवी ने भी अपने बयान में जमीन विवाद में हत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की है. हत्या की खबर मिलने के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और कहा कि इस तरह की घटना से दुखद है. मृतक जदयू के पोलिंग एजेंट थे. कुछ लोग पहले से इन पर घात लगाए हुए थे. अनिल सक्रिय कार्यकर्ता थे. शव देखकर लग रहा था कि इन पर तलवार भाला से हमला कर मार डाला गया है. इस घटना को लेकर डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. चुनाव को लेकर इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. पूरे मामले में परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है. मंत्री श्रवण कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और कहा कि निर्दोष फंसेगा नहीं और दोषी बचेगा नहीं. जांच चल रही है और कार्रवाई बहुत जल्द होगी. घटना के बाद उक्त गांव में डीएम शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना में करीब आधे दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसपी ने बताया कि अनिल प्रसाद की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने बयान में साफ तौर पर पड़ोस में रहने वाले छह लोगों का नाम बताया और कहा कि कहीं से भी चुनावी रंजिश की बात नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel