10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध की योजना बना रहे आठ अपराधी गिरफ्तार

हरनौत थाना के पुलिस ने शुक्रवार को आठ अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. वहीं एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने हरनौत थाना में पीसी कर बताया कि बीते रात्रि बाबा ढ़ाबा के पास बिजली तार चोरी करने वाला गिरोह हथियार से लैस होकर कोई अपराध करने की योजना बनाने की जानकारी मिली.

बिहारशरीफ. हरनौत थाना के पुलिस ने शुक्रवार को आठ अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. वहीं एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने हरनौत थाना में पीसी कर बताया कि बीते रात्रि बाबा ढ़ाबा के पास बिजली तार चोरी करने वाला गिरोह हथियार से लैस होकर कोई अपराध करने की योजना बनाने की जानकारी मिली. इसको लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित हुई. जिसमें हरनौत एसएचओ मुकेश कुमार वर्मा, एसआई प्रमोद, एसआई मुन्ना, पीसीटी बिकेश, एएसआई बिजेंद्र, एएसआई राधेश्याम, एएसआई गौतम समेत तीन सिपाही शामिल थे. टीम के साथ बीते रात्रि 22:15 बजे ढ़ाबा के पास पहुँचा तो देखा कि एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी, एक पिकअप एवं एक यमाहा मोटरसाईकिल पर सवार होकर बैठे हैं. पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने का लगा. जिसे बल की सहायता से सभी को घेरा गया. सभी की तलाशी ली गई. जिसमे कार चालक रौशन कुमार पिता रामचंद्र यादव ( जमालपुर-बड़हिया गांव थाना अथमलगोला) के कमर मे एक देशी लोडेड कट्टा बरामद हुआ. जबकि सात अन्य शामिल थे. जिसमें सौरभ कुमार पिता राम कुमार (लक्षमणपुर गांव ,थाना बख्तियारपुर). ब्रजेश कुमार पिता उपेन्द्र यादव (हरौली गांव, थाना बाढ़). नरसिंह कुमार उर्फ धुरी पिता रामप्रित सिंह (नेहुसा बिगहा, थाना हरनौत), रणवीर कुमार उर्फ गोरे पिता विमलेश कुमार (लक्षमणपुर गांव, थाना बख्तियारपुर) अजय कुमार पिता रामनाथ सिंह (ज्ञानचक गांव, थाना दिदारगंज) छोटु कुमार पिता मिथलेश साव(भट्ठी गांव, थाना माल सलामी) एवं रंजन कुमार पिता तुला सिंह (लोदीपुर-मंसुरपुर थाना खुशरूपुर) शामिल थे. इन सभी के पास से एक जिंदा कारतूस, आठ मोबाईल, एक पिकअप, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक बाईक, ज़ंफ़र एवं दो बंडल बिजली के तार बरामद हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel