31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकीदत और एहतराम के साथ आज मनायी जायेगी बकरीद

ईद-उल-अजहा (बकरीद) आज जिलेभर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी.

बिहारशरीफ. ईद-उल-अजहा (बकरीद) आज जिलेभर में अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी. कुर्बानी के इस पवित्र पर्व को लेकर शुक्रवार शाम तक बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. खासकर बकरा हाटों में दिनभर गहमागहमी बनी रही. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में भी त्योहार को लेकर खासा उत्साह नजर आया. लच्छा सेवाई और खाजा और नान रोटी की दुकानों पर खरीदारों के लिए भीड़ देखी गई. नमाज़ अदा करने के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में समय तय कर दिया गया है. त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. मस्जिदों और ईदगाहों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस बीच, विभिन्न मस्जिदों के इमामों ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं तथा कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष को आसपास ही उचित ढंग से मिट्टी में दबाकर सफाई का विशेष ध्यान रखें. ईद की नमाज़ को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है. शहर और ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में निम्नलिखित समय पर ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा की जाएगी: पुलपर जामा मस्जिद, दायरा मस्जिद, कोलहुआ मस्जिद, पहाड़ी पर मस्जिद, करियन्ना मस्जिद, कागजी मोहल्ला ईदगाह, अस्थावां ईदगाह, देशना सुबह 7:00 बजे, कमरुद्दीनगंज मस्जिद : सुबह 5:30 बजे, फरीदी मस्जिद, मस्जिद-ए-उम्र सुबह 6:00 बजे, गढ़पर छोटी मस्जिद सुबह 6:15 बजे एवं गढ़पर ईदगाह, बैगनाबाद बड़ी मस्जिद, बनौलिया ईदगाह, कड़ाह ईदगाह, ईमादपुर मस्जिद, बेन मस्जिद, तकिया पर मस्जिद, चांदपुरा मस्जिद, पेढूका मस्जिद, देवकली मस्जिद, माफी मस्जिद, नोखू मियां की मस्जिद, शेखाना छोटी मस्जिद, चिश्तिपुर मस्जिद : सुबह 6:30 बजे की जायेगी. वही गगनदीवान, मोहनी, छोटी शेखाना मस्जिद, शेखाना बड़ी मस्जिद : सुबह 6:45 बजे, जाना मस्जिद : सुबह 7:15 बजे, बुखारी मस्जिद, बेलछीशरीफ मस्जिद : सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel