10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में झोंकी ताकत

घाटकोसुम्भा प्रखंड में बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने में जिला प्रशासन ने जोर शोर से जुट गई है.

शेखपुरा. घाटकोसुम्भा प्रखंड में बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने में जिला प्रशासन ने जोर शोर से जुट गई है. इस सम्बन्ध में जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सरोज पासवान ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में घाटकुसुम्भा प्रखंड के बाढ़ से पीडि़त गांव माफो, बेलौनी, सहरा, गुरेरा, गदबदिया एवं सुजावलपुर आदि में जिला प्रशासन तत्परता से बाढ़ राहत कार्य में जुटी हुई हैं. इस क्रम अब तक 17 नाव का परिचालन किया जा रहा है. जबकि, बाढ़ ग्रसित लोगों के बीच 1948 पोलीथीन सीट का वितरण किया जा चूका है. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की खातिर 26 टैंकर के माध्यम से 169 बार भ्रमणशील रखकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, पशुपालकों को पशुओं के लिए 186 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया जा चूका है. इसी तरह से लोगों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम भ्रमणशील रहकर लोगों को दवा देने में जुटी है. एलपीजी गैस सिलेंडर , पानी के कारण हुई पथ और किनारे के नुकसान को कम करने के लिए लगभग 10 हजार जियो बैग आदि उपलब्ध कराया जा चुका है.

बाढ़ का पानी घटने के बावजूद परेशानियां बरकरार

घाटकुसुम्भा हरोहर नदी के जलस्तर में लगातार हो रही कमी के बावजूद भी लोगों को परेशानियां कम नहीं हो रही है. अभी भी घाटकुसुम्भा प्रखंड के 35 गांवों में बाढ़ के पानी के समस्याएं बरकरार है. पानापुर पंचायत के आलापुर गांव के समीप सड़क पर पानी अभी भी बना हुआ है. जिससे आवागमन प्रभावित है. आलापुर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि लगातार तीन दिनों से पानी घट रहा है. तीन दिनों में लगभग 2 फुट पानी घटा है. इसके बावजूद आवागमन अभी भी प्रभावित है. बाउघाट पुल पर भी अभी तक आवागमन बहाल नहीं हुआ है. अंचल अधिकारी विशवास आनंद ने बताया कि रविवार के दिन बेलौनी गांव में पशु चारा का वितरण किया गया एवं बेलौनी गांव और घाटकुसुंभा गांव में मेडिकल टीम का कैम्प लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel