13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप शुरू

प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सोमवार से हुआ.

बिहारशरीफ. प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सोमवार से हुआ. प्रतियोगिता का आयोजन पटना के विक्रम और नालंदा जिला के कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज में किया जा रहा है. यह चैंपियनशिप 19 सितंबर तक चलेगी, जिसकी मेजबानी बिहार स्टेट रायफल एसोसिएशन कर रहा है. शूटिंग रेंज के प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 6 राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, अंडमान-निकोबार और छत्तीसगढ़ के निशानेबाज भाग ले रहे हैं. 10 मीटर एयर राइफल (एनआर) इवेंट में 119 शूटरों ने भाग लिया, जिनमें जूनियर, यूथ और सब-यूथ वर्ग शामिल रहे.महिला वर्ग में झारखंड की तन्नू वर्मा ने 393 अंकों के साथ पहला स्थान, बिहार की एलीना जुबैर ने 390 अंकों के साथ दूसरा स्थान और उड़ीसा की संजना साहू ने 388 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. पुरुष वर्ग में पश्चिम बंगाल के निशानेबाजों का दबदबा रहा. सुभारा मंडल ने 387, गौरव सिंह ने 387 और मनोजा कुमार पांडे ने 386 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता का संचालन दिल्ली, पश्चिम बंगाल और झारखंड से आए विशेषज्ञ कर रहे हैं. प्रमुख तकनीकी अधिकारियों में आरटीएस अशोक कुमार, प्रेम कुमार, रेंज ऑफिसर मधुर अग्रवाल और पिंकी पासवान शामिल हैं.यहां से चयनित निशानेबाज आगामी 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे, जो 12 नवंबर से दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (एयर पिस्टल) और भोपाल स्थित एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी (एयर राइफल) में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में प्रशिक्षकों के रूप में लक्ष्मी शंकर उज्जैन और निलेश कुमार ने भी सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel