शेखपुरा.सुन्नी वक्फ बोर्ड में निबंधित वक्फ संपत्तियों का केंद्रीय वक्फ पोर्टल उम्मीद में दर्ज हो गया है. केंद्र सरकार ने पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के इंट्री के लिए पांच दिसंबर तक की समय सीमा तय की थी. लेकिन शेखपुरा जिला की तमाम वक्फ संपत्तियों का इंट्री तय समय से पहले कर दिया गया. जिला वक्फ बोर्ड समिति के सचिव मोहम्मद वहाबुद्दीन ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आलोक में शेखपुरा जिला में कुल सत्ताइस संपत्तियां बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड में निबंधित थीं और इन सभी संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है. वहाबुद्दीन ने बताया कि समिति के अध्यक्ष फजल इमाम मल्लिक और दूसरे सदस्यों का इसमें सहयोग मिला. वहाबुद्दीन ने बताया कि शेखपुरा जिला के कटनीकोल, कन्हौली, पुनरकामा, चेवाड़ा, यहियापुर सहित दूसरी जगहों की मस्जिदों, कब्रिस्तानों, इमामबाड़ों और जमीनों को उम्मीद पोर्टल में इंट्री कराया गया है. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर निबंधन की समय सीमा केंद्र सरकार ने तीन महीने बढ़ा दी है, इसलिए जो संपत्तियों वक्फ बोर्ड के तहत नहीं हैं वे भी उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का इंट्री करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

