राजगीर. लड़कियों की स्कूल में उपस्थिति व उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करने के तहत मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने को लेकर, इन्नरव्हील ऑफ राजगीर द्वारा पांडू पोखर परिसर में सेनेटरी नेपकिन का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं जनहित को लेकर वहां काफी संख्या में मौजूद गरीब असहाय महिलाओं में कंबल भी बांटा गया. सेनेटरी नेपकिन से लाभान्वित छात्राओं और कंबल पाकर गरीब महिलाओं के चेहरे खिल उठे. यह वितरण समारोह के दौरान कार्यक्रम में शिरकत कर रहे इनरव्हील क्लब कि चेयरमैन रश्मि गुप्ता, प्रेसीडेंट् अन्तरा शाॅ, सचिव अंजना कुमारी, कोषाध्यक्ष प्रेमलता कुमारी, आईएसओ दीप्ति कौशिक, एडिटर कविता प्रवीण, स्वीटी गुप्ता, कृति चौहान, निर्मला, सीमा कुमारी, रश्मि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, डिंपल यादव ने वितरण के बाद पौधरोपण भी किया। और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया.उन्होंने कहा कि लड़कियों की स्कूल में उपस्थिति और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करने व समाज में पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने को लेकर ईन्नरव्हील कटिबद्ध है. सेनेटरी नेपकिन का वितरण भारत में लड़कियों और महिलाओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है. ईन्नरव्हील का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों को सशक्त बनाना और उनमें नारी सशक्तिकरण की अलख जगाना है. इस दौरान चेयरमैन रश्मि गुप्ता ने जिला भर में जारी ईन्नरव्हील कार्यक्रमो का अवलोकन तथा सभी पदाधिकारियॉ का क्रिया कलापों का निरीक्षण किया गया और अन्य जनहित कार्यक्रमों की योजनाओं के प्रति मार्ग दर्शन करते हुए अनेक निर्देश भी जारी किए. क्लब के सदस्यों के द्वारा सामाजिक व जन सारोकार से जुड़ी गतिविधियों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सदस्यों को प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

