शेखपुरा. एडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें भू-लगान संग्रह, जमाबंदी,सरकारी भूमि का सत्यापन,बसेरा-2 सर्वे, दाखिल-खारिज आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि यदपि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य प्राप्त नही है. परन्तु विगत वित्तीय वर्ष में भू-लगान एवं सेस के कुल 7 करोड़ 70 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 9 लाख 44 हजार 940 रुपये बसूली मई माह के प्रारम्भ तक की गई थी. भू-लगान की कम बसूली पर नाराजगी प्रकट की गई. जमाबंदी के मामलों की समीक्षा में बताया गया कि कुल 1 लाख 55 हजार 887 आवेदनों में से अंचलाधिकारियों द्वारा 1 लाख 51 हजार 928 को स्वीकृति दी गई है. सरकारी भूमि के सत्यापन के संबंध में बताया गया कि कुल 42 हजार 114 प्लाट में से 40 हजार 598 प्लाट का सत्यापन अंचल स्तर से किया गया है.उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा न हो इसका ध्यान सभी अंचल अधिकारी जरुर रखें. वहीं जिले में अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत कुल सर्वे किये गये 508 भूमिहीन परिवारों में से 308 को भूमि आवंटित कर दी गई हैं. जबकि, 124 आवंटन के उपयुक्त नही पाया गया.उन्होंने सभी लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने एवं भू-लगान की बसूली तेजी से करने का निर्देश दिया.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता,सभी संबंधित वरीय उपसमाहर्ता सभी अंचल पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है