12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर जू सफारी के वृद्ध व नवजात वन्य जीवों के स्वास्थ्य पर की गयी चर्चा

शनिवार को राजगीर जू सफारी में वन्यजीवों के स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

राजगीर. शनिवार को राजगीर जू सफारी में वन्यजीवों के स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पशु स्वास्थ्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ एए खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से की. इस अवसर पर डॉ. खान ने राजगीर जू सफारी में शेर के शावकों के सफल प्रजनन पर बधाई दी है. इसे वन्यजीव संरक्षण की दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। बैठक में निदेशक राम सुन्दर एम ने मनोनित अध्यक्ष डॉ अजित कुमार एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया. समिति के सदस्य सचिव डॉ दलीप कुमार बैठा ने वन्यजीव प्रबंधन में किए जा रहे दैनिक कार्यों और हेल्थ डायरी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. सदस्य सचिव डॉ. दिलीप कुमार बैठा ने जू सफारी में वन्यजीवों के दैनिक प्रबंधन, स्वास्थ्य डायरी और चल रही चिकित्सकीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी है. विशेष रूप से बढ़ती गर्मी में हीट वेव से सुरक्षा एवं उनके उपाय के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया. एग्जोटिक पक्षियों के संरक्षण एवं रख-रखाव तथा संभावित बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की. वृद्ध एवं नवजात वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के निदेशक हेमत पाटिल, पशु स्वास्थय एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना के उप-निदेशक डॉ शशिकांत अजय, सेवानिवृत जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनुप राय, सेवानिवृत वरीय वैज्ञानिक आईवीआरआई, इज्जतनगर, बरैली से डॉ के पी मलिक, सहायक प्राध्यापक सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग डॉ ज्ञानदेव सिंह, सह-प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग, बिहार वेटनरी कॉलेज डॉ कौशल कुमार, सहायक प्राध्यापक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, बिहार वेटनरी कॉलेज डॉ मनोज कुमार, होमियोपैथ चिकित्सक, पटना डॉ फरीद अहमद खान, सह-प्राध्यापक, परजीवीविज्ञान विभाग, बिहार वेटनरी कॉलेज डॉ पंकज कुमार, कुकुटू शाखा, आइएएचपी डॉ राकेश रंजन, शोध पदाधिकारी, आइएएचपी, पटना डॉ रश्मी बाला कुजूर, प्रिंसीपल वैज्ञानिक, आइवीआरआई, इज्जत नगर, बरैली डॉ के के रजक, वैज्ञानिक आईवीआरआई, इज्जत नगर, बरैली के डॉ करीकालन एम, भ्रमणशील पशु चिकित्सक, नारदीगंज डॉ जितेंद्र कुमार दीपक, डॉ दिलीप कुमार बैठा, डॉ विक्रम कुमार, सहायक वन संरक्षक एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरविंद कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी खुशबू, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी शुभम सिन्हा एवं अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel