13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गल्ला व्यवसायी के मुंशी से लूट का खुलासा, पांच बदमाश धराये

नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर पुल के पास 26 जून की सुबह करीब गल्ला व्यवसायी के मुंशी से हुई तीन लाख बत्तीस हजार छह सौ चालीस रुपये की लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर पुल के पास 26 जून की सुबह करीब गल्ला व्यवसायी के मुंशी से हुई तीन लाख बत्तीस हजार छह सौ चालीस रुपये की लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है और लूटी गई राशि में से एक लाख अड़तालीस हजार नौ सौ चालीस रुपये की बरामदगी कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में नवीनगर निवासी रविरंजन साहेब कुमार, गोलापुर निवासी ललेश कुमार उर्फ लल्ले, रोहित कुमार और तकियापर निवासी कैला उर्फ गौरव है. बरामद हुई लूट की राशि और सामान पुलिस के अनुसार, रोहित कुमार के पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 45,000 रुपये, ललेश कुमार उर्फ लल्ले के पास से 51,860 रुपये, रविरंजन के पास से 48,000 रुपये और कैला उर्फ गौरव के पास से पल्सर 220 बाइक के साथ 4,000 रुपये बरामद किए गए हैं. इनके पास से घटना में प्रयुक्त कुल तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार जायसवाल बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने रकम आपस में बांट ली थी. बाकी रकम की बरामदगी और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश अब भी जारी है. आरोपियों को कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 संजय कुमार जायसवाल, पुलिस निरीक्षक, रामशंकर सिंह, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, पुअनि संजीव कुमार, रमेश पासवान, नेहा कुमारी, सभ्या कुमारी, राजू कुमार,सअनि इन्द्रजीत पासवान, पीटीसी डोली कुमारी, सिपाही मिथलेश कुमार, राधाकृष्ण रौशन,अरूण कुमार मंडल, धर्मनाथ कुमार, अर्जुन कुमार, राजेश शर्मा, अमित कुमार सिंह, राजू कुमार, चौकीदार अनिल पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel