राजगीर. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को राज्य स्तरीय पैरा खेल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नालंदा जिले के 88 और नवादा जिले के 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व आयुक्त निशक्त शिवाजी कुमार, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार, राज्य खेल अकादमी के उप निदेशक मिथिलेश कुमार एवं कुंदन कुमार पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर पूर्व आयुक्त निशक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगजनों को समाज में मुख्यधारा से जोड़ने और आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करते हैं. बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार ने कहा कि आने वाले समय में राज्य स्तर पर और भी बड़े आयोजन किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें. उप निदेशक मिथिलेश कुमार ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाना, उन्हें प्रोत्साहित करना और उनके खेल कौशल को निखारना है. समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है. चैंपियनशिप में 800 मीटर व 100 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन, हाई जंप और लॉन्ग जंप जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम में खेल प्राधिकरण के अधिकारी, बुनियाद केंद्र के मैनेजर और कई स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस अवसर ने दिव्यांग खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

