सिलाव. नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा मोड़ बस स्टॉप पर बुधवार को राजगीर से बिहारशरीफ की ओर जा रही डायल-112 की गाड़ी अचानक संतुलन खो बैठी और बस स्टॉप पर खड़ी बस से जा टकराई. टक्कर में डायल-112 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, गाड़ी में मौजूद सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बच गए. बस स्टॉप पर खड़े यात्री भी सुरक्षित रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना का कारण डायल-112 के चालक की लापरवाही रही. घटना के बाद डायल-112 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उल्टे बस चालक पर ही दबाव बनाया और कथित रूप से वाहन की मरम्मत का खर्च देने की बात मनवाने के बाद बस को जाने दिया. आसपास मौजूद लोगों ने इस आचरण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि डायल-112 कर्मियों का ऐसा व्यवहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

