हिलसा (नालंदा):-प्रखंड क्षेत्र के पुना गांव में चार दिवसीय रुद्रा महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जहाँ कलश यात्रा के साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम परिषर में सभी श्रद्धालु एकत्र हुए जहाँ फतुहा गंगा घाट से लाए गए गंगा जल को पंडित यज्ञाचार्य प्रकाश पाण्डेय एवं पंडित रघु तिवारी के द्वारा कलश में जलभरी का कार्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण किया गया. उसके बाद सामूहिक संकल्प कराने के बाद महिलाएं एवं कुमारी कन्या कतारबद्ध होकर माथे पर कलश लेकर ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे की धुन पर देवताओं के जयकारे लगाते हुए भक्तजन बिहारी रोड, सिनेमा मोड़, योगीपुर मोड़, पटेल नगर, मई गांव होते हुए पुना यज्ञ स्थल पर पहुचा. जहाँ विधिवत पूजा अर्चना कर महायज्ञ की शुरुआत की गई. ग्रामीणों ने बताया कि पुना गांव में रुद्रा महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समस्त ग्रामीणों की सहयोग से किया जा रहा है. पहला दिन कलश यात्रा के उपरांत विधि विधान से महायज्ञ की शुरुआत किया गया. दूसरा दिन वेदी पूजन,अरणीमंथन ,तीसरा दिन अखण्ड हरिकीर्तन प्रारम्भ, जबकि चौथा दिन महायज्ञ पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण एवं शाम में भंडारा का आयोजन किया जाएगा. वही आज से प्रतिदिन शाम 7 बजे से यज्ञाचार्य प्रकाश पाण्डेय एवं पंडित रघु तिवारी के द्वारा संगीतमय प्रवचन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्शाह बना हुआ है. कार्यक्रम की शुरुआत होते ही पूरा इलाका भक्तिमय हो चुका है। इस मौके पर राजद नेता पंकज यादव, संजय प्रसाद, वरुण प्रसाद, बबलू कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, साजिद कुमार, वीरमणि कुमार, हरकीत प्रसाद, मिथलेश प्रसाद,राजा कुमार, चंदन कुमार समेत सैंकड़ो महिलाओं एवं पुरुष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है