शेखपुरा. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार रात में सदर प्रखंड के हथियावां गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह के पिता सरयू सिंह के असामयिक निधन पर मातमपुर्सी करते हुए ढांढस बंधाया. सियाराम सिंह के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता का निधन शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर को हृदयाघात से हो गया था. वे 88 बर्ष के थे. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सियाराम सिंह के बड़े भाई सुनील प्रसाद सिंह, छोटे भाई रमाकांत सिंह, अमरकांत सिंह ब्लू कुमार के साथ-साथ उनकी माता को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने का प्रयास किया. उन्होंने पैक्स अध्यक्ष के अन्य परिजनों से भी बारी-बारी से मिलकर उन्हें इस दुख के घड़ी में हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी. कड़ी सुरक्षा और ताम-झाम के साथ यहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर स्थानीय हथियावां थाना पुलिस भी पूरी मुस्तैद दिखी. जदयू के साकेत बिहारी ने उनकी अगवानी की. उन्होंने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री को सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयास किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत सरयू सिंह को याद करते हुए उनके साथ कई बार के व्यतित किये गए क्षण को याद किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री काफी भावुक हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

