बिहारशरीफ. जिले के मौसम में गुरुवार से अचानक नाटकीय बदलाव आया है. गुरुवार को सुबह होते ही चारों तरफ घना कोहरा तथा भारी कनकनी देखकर लोग हैरान रह. अचानक आए इस ठंड से लोगों को सुबह-सुबह काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बुधवार तक जहां जिले में सामान्य ठंडक पड़ रही थी. जिले का अधिकतम तापमान 25- 26 डिग्री के आसपास तथा न्यूनतम तापमान 14- 15 डिग्री के आसपास चल रहा था, वहीं बुधवार की शाम से ही पछुआ हवा ने धीरे-धीरे पूरे जिले को घने कोहरे की आगोश में ले लिया. पूरे जिले का न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच गया. उच्चतम तापमान भी 22- 23 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी है. गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे के आसपास हल्की धूप निकली लेकिन लगभग 2 घंटे बाद ही सूरज के छुप जाने से जल्दी ही ठंडक बढ़ गई. लोग ठंड से परेशान होकर घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. अचानक ही लोगों को ठंड से बचने के लिए रूम हिटर, बोरसी तथा अलाव का सहारा लेना पड गया. सर्वाधिक परेशानी तो स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई जो अब तक साधारण स्कूल ड्रेस में मात्र एक स्वेटर पहन कर स्कूल जा रहे थे. गुरुवार की सुबह बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे. इसी प्रकार घरों में महिलाओं तथा बुजुर्गों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अब यह ठंडक लगातार कुछ हफ्तों तक रह सकती है तथा धूप और बादलों का लुका छुपी का खेल चलते रहेगा. लोगों को ठंडक झेलने के साथ-साथ ठंढ से सावधान रहने की जरूरत है. सडकों पर रेंगते रहे वाहन:- बुधवार की शाम से ही मौसम ने बदलाव का संकेत दे दिया था. रात्रि से ही धीरे-धीरे कोहरा उतरने लगा था. हालांकि लोगों ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया. गुरुवार की सुबह जब चारों तरफ घना कोहरा नजर आया तो लोगों को मौसम में आए इस बदलाव का एहसास हुआ. घने कोहरे के कारण गुरुवार को सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया. दिनों भर सड़कों पर गाड़ियां लाइट जलाकर धीरे-धीरे रेंगते रही. सर्वाधिक कठिनाई साईकिल तथा बाईक सवारों को हुई. उन्हें बड़े तथा अन्य वाहनों से बचकर तथा काफी संभलकर चलना पड़ रहा है. गर्म कपड़ो की बढ़ी डिमांड:- अब तक कम ठंढ के कारण लोग ठंढ को गंभीरता से नहीं ले रहे थे. कम तथा पुराने कपड़ो से ही काम चला रहे थे, लेकिन गुरुवार को मौसम में आए अचानक बदलाव से लोग ठंड से बचने का उपाय ढूंढने लगे हैं. अब लोगों को पहले की अपेक्षा अधिक गर्म कपड़े, सॉल, चादर, कंबल आदि की जरूरत पड़ रही है. इससे लोग गर्म कपड़ो की खरीदारी करने लगे हैं. जिले में अचानक हिटर, ब्लोअर, थर्मस फ्लास्क आदि की विक्री भी बढ़ गई है. इससे गर्म कपड़ो तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बाजारों में रौनक बढ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

