25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माले के महासचिव दीपंकर 13 जून को आयेंगे राजगीर

भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य 13 जून को राजगीर आयेंगे. यहां वे माले कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.

राजगीर. भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य 13 जून को राजगीर आयेंगे. यहां वे माले कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. माले के राजगीर प्रभारी शत्रुधन कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल को छोड़ दिया जाय तो 45 वर्षों से एक परिवार का राजगीर विधानसभा पर कब्जा है. बावजूद राजगीर का विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा हैं. छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता हैं. मजदूरों का पलायन जारी है. स्कीम वर्कर चाहे रसोइया हो या आंगनबाड़ी हो, आशा कार्यकर्ता हो या कोई और किसी को काम के अनुसार मजदूरी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लुट मची है. बिना कमीशन के सरकारी कार्यालयों में काम नहीं होता है. सरकार द्वारा घोषित गरीबों को 3–3 डिसमिल जमीन देने का वादा भी जुमला साबित हुआ है. जातीय गणना के अनुसार बिहार में 94 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी महीने की आमदनी 6 हजार से भी कम हैं. उन परिवारों को एक मुश्त 2–2 लाख रुपए देने का फैसला बिहार कैबिनेट से लिया गया है. लेकिन सरकार इस मामले में भी कछुआ की चाल चल रही है. इन्हीं सवालों को लेकर 13 जून को राजगीर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel