राजगीर. पर्यटक नगर राजगीर में लंबे समय से प्रस्तावित पाँच सितारा होटलों की दिशा में अब ठोस पहल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा पहले से स्वीकृत योजना के तहत राजगीर में अलग-अलग स्थानों पर कुल 10 एकड़ भूमि पर दो फाइव-स्टार होटल विकसित किये जाने हैं. इस परियोजना को गति देने के लिए बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ट्रांज़ैक्शन एडवाइज़र के चयन हेतु ई-टेंडर आमंत्रित किया है. यह पूरी प्रक्रिया ई-प्रोक्योरमेंट मोड के माध्यम से www.eproc.bihar.gov.in पर संचालित की जाएगी. निगम द्वारा पंजीकृत अनुभवी संस्थाओं, निजी कंपनियों तथा योग्य व्यक्तियों से ऑनलाइन बिड आमंत्रित की गयी है. अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना राजगीर के पर्यटन विकास के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस ऐतिहासिक क्षेत्र में पर्यटन क्षमता को देखते हुए विश्वस्तरीय होटल संरचना की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक, प्री-बिड मीटिंग 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे पटना निगम कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें आवेदकों को टेंडर से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. बिड डॉक्यूमेंट 8 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 सुबह 11 बजे तक पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकेंगे. ई-टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है. इसके बाद 31 दिसंबर 2025 सुबह 11 बजे टेक्निकल बिड खोली जाएगी, जबकि फाइनेंशियल बिड की तिथि बाद में पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. निगम ने इच्छुक आवेदकों को निर्देश दिया है कि बिड भरने से पहले सभी नियमों, शर्तों और दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें, ताकि आगामी प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि या कमी न रह जाए. परियोजना से उम्मीद है कि इसके क्रियान्वयन के बाद राजगीर का पर्यटन परिदृश्य और भी सुदृढ़ होगा तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार पर्यटन को नई पहचान मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

